February 20, 2015

गुस्सा बहुत आता है.....

गुस्सा बहुत आता है, गलत बातो पर, गलत आदतो पर, अपने आप पर, मगर सिर्फ अंदर ही अंदर, प्रैक्टिकली कभी सामने से किसी पर गुस्सा होना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता है, इसकी वजह शायद मेरा इन्ट्रोवर्टेड होना है, किसी की कोई बात बुरी लगती है तो अकेले में रो लेना, किसी पर गुस्सा आता है तो भी रो लेना, किसी की याद आती है तो भी रो लेना, मगर सामने से एक शब्द किसी से कहा नही जाता है, ये मन की कमजोरी का उदाहरण है लेकिन हम लोग अपने आप को स्ट्रांग साबित करने लिए इसे अहिंसा का नाम दे देते हैं, 
कह लेने दो अगर उसने कुछ गलत कहा हो हमे तो, भगवान सब देखते हैं, सबको अपने कर्मो का फल अपने आप मिल जाता है, जाने दो, छोडो भूल जाओ, एक- दो घंटे रोने के बाद जब सारा गुस्सा ठंडा हो जाता है तो ऐसे ही विचार मन में आते हैं, खुद की बेबसी को सांत्वना देते हैं ………… 

दिल कमजोर रखते हैं हम माना मगर 
दुनिया की तरह चालाकी तो नही रखते .....

लिखने में ये शे'र अच्छा लग रहा है लेकिन अगर हकीकत में इससे वाकिफ हुआ जाये तो ये एक बहुत बड़ी कमजोरी है, बिना चालाकी के, स्मार्टनेस के, इस दुनिया में जीना बहुत मुश्किल है, कदम-कदम पर लोग आपके भोलेपन का फायदा उठा ले जाते हैं वो भी आप पर एहसान जता कर ! मुझपर ऐसे एहसान बहुत हैं लोगो के, कब किसने मुझपर क्या एहसान कर दिया, मुझे इसकी ठीक से खबर भी नही हो पाती और लोग अपने द्वारा मुझ पर किये गए एहसानो की लिस्ट लेकर मेरे सामने आ जाते हैं … 

बोझ दिल पर उनके एहसानो का बढ़ता ही जा रहा है 
अब तो साँस भी लेते हैं तो एहसानो की आवाज़ आती है .... 


इस दुनिया में जीने के लिए कुछ हो न हो स्मार्टनेस जरूर होनी चाहिए, आपको सामने वाले को जवाब देना आना चाहिए, बात करने का, लोगो से मिलने का तरीका आना चाहिए और सबसे बड़ी बात खुद को बहुत कीमती समझना आना चाहिए ताकि आपकी हालत राह में पड़े किसी पत्थर के जैसी न हो जाये !

जो आसानी से मिल जाये उसकी कोई कीमत नही होती 
लोग वही प्यारे लगते हैं लोगो को जो कीमती होते हैं .....


मगर अफ़सोस अपनी कोई कीमत नही, न गर्व है न स्मार्टनेस और न लड़ने की हिम्मत ! न बात करने का लहजा आता है और न मिलने का तरीका, बस अगर कुछ है हमारे पास तो वो है पागलपन .....



ये पूरी धरती दी है तुमने समझदार लोगो को 
मैं पागल हूँ, मुझे ऐ खुदा अलग से बस एक कोना दे देना  ......!!


No comments:

Post a Comment