September 1, 2015

मानसिक रोगी .....

मानसिक रूप से बीमार होना
शारीरिक रूप से बीमार होने से
कहीं ज्यादा खतरनाक होता है
ऐसा मैंने महसूस किया है
रोग जो होता है शारीरिक
दिख जाते हैं उसके लक्षण
जल्दी ही  …
जबकि मानसिक रोगी
सामान्य दिखता है बाहर से
जल्दी से पता नही चल पाता है
मानसिक रोगो का    ……
मानसिक रोगी ढूंढता रहता है
हर वक़्त किसी ऐसे को
जिसे फंसा सके वो अपनी बातो में
रहता है हर वक़्त तलाश में
कि कोई मिले और वो
निकाल दे अपने मन का गुब्बार
उस के सामने  ……
मानसिक रोगी अक्सर
अशांत रहता है
क्षुब्ध रहता है
वह जानता है कि वह मानसिक रोगी है
मगर फिर भी झुठलाता जाता है
मानसिक रोगी हमेशा परेशान रहता है
घुटता रहता है अंदर ही अंदर
क्या सही है और क्या गलत
मानसिक रोगी कहाँ जान पाता है
कई बार होता है उसे अंदाजा मगर
कि जो वह करता है
जो उसने किया है
वो कोई सामान्य इंसान नही कर सकता
वह असामान्य है इसीलिए
दोहराता है बार-बार
अपनी एक ही गलती को   ……
मानसिक रोगी
दिमाग से कमजोर होता है
मानसिक रोगी अक्सर
दिल से फैसले लेता है  …… !!!

No comments:

Post a Comment